Wednesday, 23 May 2018

हंगामा है क्यों बरपा


रोहिणी डीपीएस के प्रिंसिपल ने अंतःवस्त्रों को लेकर कुछ नियम बनाये हैं जिस पर खूब चर्चाएं हो रही हैं| चर्चा होनी भी चाहिए| चर्चाएं इसलिए जरुरी हैं क्योंकि तथकथित ''बेहयाई/ बेशर्मी'' वाले शब्द ब्रा, पैंटी और स्लीप या स्पैगटि शब्दों को जो ठिठोली में उड़ा दिये जाते हैं, उसकी परिकल्पना के बजाय उसके मायनों पर ध्यान हो|
सबसे पहली बात स्कुल ने सिर्फ लड़कियों के लिए रूल नहीं लाये हैं| रूल लड़कों के लिए भी हैं| उन्हें भी सफ़ेद रंग की गंजी/बंडी अपने कमीज के नीचे पहनना है| हालाँकि हंगामा इस बात पर दिख नहीं रहा क्योंकि गंजी ना तो बेहयाई वाला शब्द है और ना इसे पहनने वाले '' my body my rule'' सूत्रधारक हैं|
एक घटना बताती हूँ| बात उस समय की है जब मैं 11 वी में थी| रांची का मौसम भी बेमौसम अचानक बरसात वाला अक्सर हो जाता है| असेम्बली की बेल बजी ही थी और झमाझम बारिश शुरू| कुछ बच्चे अभी स्कूल में एंटर ही कर रहे थे| एक लड़की जो शायद 9 की छात्रा लग रही थी, बैग को आगे अपने सीने से चिपकाये थोड़े तेज़ चाल से कॉरिडोर की ओर बढ़ रही थी| दौड़ी नहीं थी क्योंकि शायद फिसल कर गिरने का डर हो या अक्सर लड़कियों को दौड़ने की आदत नहीं होती|
लड़की पास आई तो समझ आया कि बारिश की वजह से उसकी शर्ट शरीर से बिलकुल चिपक गई थी उसने अंदर स्लिप नहीं पहना था तो पीठ साफ़-साफ़ झलक रहा था| लड़की थी न| बिना आईने में देखे समझ गई होगी कि अभी वो किस स्तिथि में लड़कों को दिख रही होगी!असहज होना स्वाभाविक था| हमारी प्रिंसिपल मैम भी वही बच्चों के साथ खड़ी थी और बातें कर रही थी| लड़की को देख लग रहा था कि अब रोइ की तब! प्रिंसिपल मैम तेज चाल से लड़की के पास पहुंची और अपना शॉल स्टाइल से उसके कंधे पर हाथ रख अपने ऑफिस की ओर बढ़ गई थी| हमारी मैम को सुषमा स्वराज मैम जैसे साड़ी पर शॉल या जैकेट पहनने की आदत थी|
इसके बाद जितनी लड़कियां थी उनके दिमाग में बिना फरमान जारी किये या समझाए ये बात समझ आ गई थी कि अंदर स्लीप पहनना ही पहनना है ऐसे किसी स्तिथि से थोड़ा ढंग से निपटने के लिए!
अगले हफ्ते मैम सीनियर सेक्शन की लड़कियों से मिली और आग्रह किया अंदर स्लीपप पहनने के लिए| हम सबने ये शिकायत भी की थी कि सीढ़ियों के नीचे लड़के खड़े होते हैं तो उतरते वक़्त बहुत असहजता लगती है| शायद वो स्कर्ट के नीचे झांकतने की कोशिश करते थे क्योंकि सीढ़ी की तरफ मुंडी करके खड़े होने से गणित का कोई सूत्र समझ आ जाएगा, ऐसा नहीं था| मैम ने कहा था राउंड्स लगाते वक्त और रिसेस में लड़के वहां खड़े नहीं होंगे ये तो गारंटी है पर दिन-भर सीढ़ियों के पास पहरेदारी पर किसी को बैठाना लड़को के मन में यौन आकर्षण तो पैदा करती ही फिर नये-नये तरीके ढूंढे जाते लड़कियों के अंदर झाँकने के! मनोविज्ञान के हिसाब से बिलकुल दुरुस्त बात थी| मैम ने स्कर्ट के नीचे टाईटस पहनने के लिए भी कहा था क्योंकि दौड़ने-उछलते समय भी निःसंकोच हो हम खेल-भाग सके| शायद उनके अनुभवी आँखों ने भांप लिया था कि लड़कियां कपडे सम्हालने के चक्कर में खेल पर ध्यान नहीं देती|
इसके बाद लड़कों के साथ भी एक सेशन हुआ था जिसमें क्या बात हुई ये लड़के ही जानते हैं|
विद्यालय में अंदर सफ़ेद गंजी या स्किन कोलोर की ब्रा और सफ़ेद स्लीप की अनिवार्यता कुछ नहीं बस इस स्थान की गरिमा बनाये रखने और असहज स्तिथियों से बचने के उपाय भर हैं|ऑफिस , स्कूल,कॉलेज या अन्य किसी ऐसे स्थान के अलावा लड़के बिना गंजी के शर्ट पहने या लड़कियां लाल ब्रा के ऊपर नीली टी-शर्ट! आप सहज हैं तो बिलकुल पहनिए! बीएस अपने कपड़ों को आत्म-विश्वास से carry करना जरुरी होता है|याद रखिये कुछ स्थान पर मर्यादा और उम्र के अनुसार काम करना ही सही होता है|

Friday, 13 October 2017

मॉस वॉल और ''स्मॉग फ्री टॉवर''की दरकार



                         


स्वच्छ हवा प्राण वायु है| अगर यह मिलावटी है तो निःसंदेह स्वास्थ्य और प्राण दोनों खतरे में है| कुछ दशकों से वायु प्रदूषण पूरे विश्व में अलार्मिंग स्तिथि की आहट दे रहा है|
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एनसीआर क्षेत्र में 1 नवम्बर तक पटाखों पर बैन के आदेश ने कई नये अटकलों को जन्म दे दिया है| कुछ लोग इसे हिन्दू धर्म की आस्थाओं और पर्वों पर कुठाराघात की तरह भी देख रहे हैं| कई लोगों का मानना है कि यह निर्णय स्वागत योग्य तो है परन्तु इसे 1 जनवरी तक बैन करना चाहिए| क्रिसमस और नये साल के समय भी खूब पटाखे फोड़े जाते हैंमगर इस आदेश के बहाने ही हमें संयमित और शांत दिमाग से सोचना होगा कि इस आदेश की नौबत आई क्यों और क्या सिर्फ दिवाली पर बैन से हम इस विकराल समस्या से निजात पा लेंगे?
सच्चाई यही है कि प्रदूषण की समस्या विश्व स्तरीय समस्याओं में से एक है| यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में 11 वें नंबर पर है| यह भी उतना ही भयानक सच है कि दिवाली पर पटाखों का बैन दिल्ली को राहत की सांस नहीं दे सकता| मगर इस निर्णय से हम दिवाली के बाद अचानक बढ़े वायु प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगने की अपेक्षा जरूर कर सकते हैं|
गत  वर्ष  दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक दिवाली की रात दिल्ली में प्रदूषण सामान्य की अपेक्षा 23 गुना बढ़ गया था टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शहर के कई जगहों पर पीएम 10 का स्‍तर 1,000 माइक्रोग्राम/क्‍यूबिक मीटर को पार कर गया था। पीएम 2.5 का स्तर भी गत तीन वर्षों में सबसे ज्यादा था ।
अस्‍थमा, ब्रोंकाइटिस के लिए काफी घातक  माना  जाने वाला सल्‍फर डाय-ऑक्‍साइड और नाइट्रोजन गैस का स्तर  भी कई गुना बढ़ जाता है। रिपोर्ट के अनुसार सामान्य दिनों में सल्फर गैस सतन 10.6 और नाइट्रोजन 9.31 माइक्रो मिली ग्राम प्रति घन मीटर हवा में मौजूद रहती है, जिसका मानव शरीर पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता, परंतु दिवाली की रात सल्फर गैस 21.79 और नाइट्रोजन गैस 25.91 माइक्रो मिलीग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। बारूद में स्थित चारकोल भी सांस की बिमारी को बढ़ावा देता है। नाइट्रेट कैंसर जैसी बीमारियां, हाइड्रोजन सल्फाइड मस्तिष्क व दिल को नुकसान व बेरियम आक्साइड आंखों व त्वचा को नुकसान पहुंचाती है। क्रोमियम गैस सांस की नली में व त्वचा में परेशानी पैदा करती है तथा जीव जंतुओं को नुकसान करती है।कार्बन डाई ऑक्साइड ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिम्मेदार हैं जिसका उत्सर्जन काफी मात्रा में होता है। 
वायु प्रदूषण के उपायों के मामलों में हमें यूरोपीय देशों से सीखने की जरुरत है| अधिकांश समय ठण्ड के मौसम में डूबे ये देश कैसे अचानक बढ़े वायु प्रदूषण और स्मॉग की स्तिथि पर नियंत्रण करते हैं| साथ ही साथ निजी जीवन में व्यक्तिगत तौर पर भी छोटे-छोटे कदम लेकर ये पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण की कोशिश करते हैं|
''सिटी ट्री'' नाम से मॉस की दीवारें बनायी जाती हैं| मॉस से ढंकी ये दीवारें कार्बन डाई ऑक्साइड,
नाइट्रोजन ऑक्साइड और हवा से कण पदार्थ को हटाते ही हैं साथ में ऑक्सीजन भी देते हैं| ऐसा एक वृक्ष एक दिन में 250 ग्राम कणों को अवशोषित करने में सक्षम होता है और प्रत्येक वर्ष 240 मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड को हटाता है जो लगभग 275 पेड़ों के वायु शुद्धिकरण प्रभाव के बराबर स्तर का है| यह कमाल मात्र 13 फीट लम्बे मॉस की दिवार का है जो सार्वजनिक स्थानों पर बड़े आराम से स्टील के बेस के साथ लगया जाता है| अलग अलग जगहों पर इसकी लम्बाई और ऊंचाई अलग अलग भी है| एक मॉस दिवार की कीमत लगभग 25,000 डॉलर है जो ऐसे किसी भी आपात काल से निपटने के लिए बहुत महँगी नहीं हैजब दिवाली या अन्य किसी समय जानलेवा प्रदूषण की जकड़ में दिल्ली या बाकी शहर हो तो यह उपाय पहले से की गयी तैयारियों में सरकारों द्वारा शामिल किया जा सकता है|
इसके अलावा इन देशों में बड़े-बड़े एयर फिल्टर्स सार्वजनिक जगहों पर लगाये जाते हैं| इन्हें ''स्मॉग फ्री टॉवर'' कहते हैं| यह एक विशाल वैक्यूम क्लीनर के रूप में काम करता है| ये प्रति घंटे 30,000 घन मीटर हवा साफ़ करते हैं और पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसी हानिकारक कणों को 75% तक साफ़ करके हवा को शुद्ध करते हैं| चीन में ऐसा फ़िल्टर ना सिर्फ प्रदूषण कम कर रहा है बल्कि इन पार्टिकल्स को 1000 गहन मीटर के प्रदूषित वायु को कम्प्रेस करके गहने भी बना रहा है जिसे पर्यटक बड़े चाव से खरीद रहे हैं| भारत में भी इन मामलों में बहुतेरे उपाय व्यक्तिगत स्तर से लेकर सरकारी स्तर पर करने की जरुरत है| डीज़ल गाड़ियों पर प्रतिबन्ध, पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक, मानक स्तर से ज्यादा धुएं छोड़ती गाड़ियों पर कठोर कानून ऐसे ही कुछ उपाय हैं| व्यक्तिगत स्तर पर सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग, वृक्षारोपण, एसी, फ्रिज का आवश्यकतानुसार न्यूनतम प्रयोग, खुले में कूड़ा नहीं जलाना आदि उपाय हैं
दिवाली ठंढ के मौसम में आता है। इस दौरान कई बार धुंध भी पड़ती है। पटाखों का धुआं इससे नीचे ही रह जाता है। इस धुएं व धुंध मे मिश्रण के कारण कई बीमारियां पैदा होती हैं। प्रदूषण से सांस फूलना, घबराहट, खांसी, हृदय व फेफड़े संबंधी दिक्कतें, आंखों में जलन, दमा का दौरा, रक्त चाप, गले में संक्रमण हो जाता है। पटाखों के तेज़ आवाज से कान का पर्दा फटने व दिल का दौरा पड़ने की भी संभावना बनी रहती है। हम सबको पता है वायु प्रदूषण खराब स्वास्थ्य का कारक तो है मगर इसके भयावह स्तिथि को स्पष्ट रूप से बताने के लिए नायब तरीका निकला गया है- एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स! अगर भारत सिर्फ 2.5 पीएम के डब्लूएचओ के मानक (माइक्रोग्राम/क्‍यूबिक मीटर) पर आ जाता है तो भारतियों की औसत आयु 4 वर्ष बढ़ जाएगी| खतरनाक वायु प्रदूषण के स्तर की वजह से एनसीआर क्षेत्र के लोग अपनी औसत आयु से 6 साल गंवा रहे हैं|
''हिन्दू'' में छपे रिपोर्ट के अनुसार अगर एनसीआर में डब्लूएचओ मानकों को पूरा किया गया, तो लोग 9 साल अधिक जियेंगे| हमें अपनी जिम्मेदारी समझने की जरुरत है वरना भावी पीढ़ी को भी मुसीबतों का पहाड़ धरोहर के रूप में दे जायेंगे|

स्वाति 


 



Monday, 18 September 2017

​​बच्चे और आप

अगर आप सुबह किसी भी चैनल पर न्यूज़ देखते हैं तो टॉप 50 या टॉप 100 या ख़बरें फटाफट पर कभी गौर किया है? इन टॉप न्यूज़ में 3-4 न्यूज़ बलात्कार की होती है| इसमें 1-2 नाबालिगों के साथ हो रहे बलात्कार की होती है| ये नाबालिग मतलब 15 साल से कम आयु! लगभग सारे बलात्कारी जान पहचान के होते हैं| इनमें स्कूल,पड़ोसी रिश्तेदार और अपने सगे बाप भाई चाचा भी होते हैं|
आइये ज़रा आज के समाचार पर भी नज़र डाल लेते हैं|
एक 8 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया और दूसरे शायद 6 साल की बच्ची का स्कूल के दो टीचर्स ने बलात्कार किया|
७० वर्षीया माँ का ४५ वर्षीय बेटा २ साल तक बलात्कार करता रहा|
गरिमा कहां बची है? आँख का पानी कहां है? माफ़ कीजियेगा संस्कृति और सभ्यता की रक्षा वैलेंटाइन डे बंद करवा के होगा क्या?
खैर ये बिलकुल अलग बहस है और इस पर कभी और चर्चा करेंगे| मगर बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? आज भी कहती हूँ अभिवावक के तौर पर आपकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है| क्या स्कूल में आज क्या पढ़ाई हुआ इसके अलावा भी आप अपने बच्चे से कुछ और बात करते हैं? जितनी शिद्दत से उनकी कॉपियां देखते हैं क्या उतने ही लगन से बच्चे के शरीर और बर्ताव पर ध्यान देते हैं? बच्चों के मार्क्स से ज्यादा क्या किसी और बात की चिंता लगती है? प्रद्युमन जैसे हादसे अचानक होते हैं और शायद ऐसे हादसों पर उतना बस नहीं चलता| फिर भी अगर किसी माँ बाप ने बच्चों से पूछा होता न कि वे टॉयलेट में अकेले जाते हैं या और कौन जाता है तो शायद ये बात पहले पता चल जाता कि बच्चों के टॉयलेट टीचिंग या नॉन टीचिंग स्टाफ भी उपयोग में लाते हैं और शायद ये हादसा नहीं होता| रयान स्कूल हादसे के बाद जो सबसे पहली बात मेरे दिमाग में आई थी कि मेरी माँ ने मुझसे कहा था कि टॉयलेट अकेले कभी मत जाना| किसी को साथ लेकर जाना| मुझे समझ नहीं आता था और बात दिमाग से निकल भी गयी थी| पर उस दिन समझ आया और अपनी माँ पर गर्व हुआ था कि वो वाकई हर संभावनाओं के लिए अपने बच्चों को तैयार कर रही थी|
आपने रेयान स्कूल पर हो रही माता पिता की चर्चा को भी क्या ध्यान से सुन रहे हैं? बात शुरू कैसे हुई थी ? 45 हज़ार 3 महीने का देते हैं तब भी सुरक्षित नहीं है बच्चे! give me a break seriously! तो क्या 500 रूपये महीने देने वाले माता पिता के बच्चों के साथ ऐसा हो तो यह विषय इतने पुरजोर ढंग से नहीं उठना चाहिए?
दिल पर हाथ रख कर सच बताईयेगा अगर वो शहर दिल्ली ना होता,अगर वो स्कूल इतना महंगा न होता अगर बेदर्दी से हत्या की बजाय सिर्फ शारीरिक या कोई यौन दुराचार होता तो भी क्या आज 10 दिनों तक चर्चा हो रही होती ?
स्कूल का फेलियर है और कई स्कूलों में बहुत कुछ नहीं होता है| मगर ये रोज़ हो रहे हादसों के लिए क्या सिर्फ समाज के विभिन्न घटक ही जिम्मेदार हैं?
और ये समाज है क्या? हम और आप ही है न? फिर चूक किससे हो रही और फिर माफ़ कीजिये ये चूक क्या वर्तमान पीढ़ी का खोट है या फिर कई पीढ़ियों से चले आ रहे ''असंवेदनशील मगर तथाकथित संस्कारी'' मानसिकता का फल है?
बच्चों के प्रति,समाज के प्रति और सबसे बड़ी बात अपने आप के प्रति सही मायनों में जिम्मेदार बनिये| गुड टच बैड टच तो सबसे पहले सिखाना है उसके बाद भी आपको बहुत कुछ करना है:
क्या करें-
१. बच्चों से बात करते रहना सबसे जरुरी है| इस बात के दायरे को बढ़ाइए| बच्चा आपका है| उसकी चुप्पी, गुस्से, चिड़चिड़ापन को समझिये| कई मामलों में बस उसे नकचढ़ा या जिद्दी मानकर बात किया ही नहीं जाता| ये गलत है|
२. बच्चों को अगर डॉक्टर के पास ले जा रहे तो चेक अप के दौरान स्वयं साथ रहे|
३. बच्चा पार्क में खेलने जाता है तो आप भी साथ रहे| 7-8 साल तक के बच्चों के साथ रहना तो बहुत जरुरी है| इसके बाद बच्चे थोड़े समझदार हो जाते हैं|
४. प्ले स्कूल में बच्चों को भेजते हुए या घर में कोई केयर टेकर है तो बच्चों को विशेष रूप से तैयार करें| किसी ऐसे प्ले में तो कभी मत भेजें जो महल्ले के ८-१० बच्चों को इकठ्ठा करके अपने घर के ही किसी कमरे में प्ले स्कूल चलाते हो| घर में कोई केयर टेकर है तो cctv इंस्टाल्ड रखें| पुलिस वेरिफिकेशन और साइको एनालिसिस के बाद ही किसी को यह जिम्मेदारी दें|
५. बच्चा कहीं बाहर ट्यूशन पढ़ते जाता है तो ख्याल रखें वो किसी दोस्त के साथ ही रहे तो बेहतर| किसी भी सूरत में ट्यूशन के तय समय से पहले या बाद तक बच्चे को मत रहने दे| कभी एक्स्ट्रा सवाल या क्लास की बात हो तो उस समय स्वयं जाए|
६. घर में ही कोई शिक्षक पढ़ाने आता है तो आप खुद कमरे में चक्कर लगाते रहें|
७. बच्चों का विश्वास जीतिए| उन्हें भरोसा होना चाहिए कि वो कुछ भी बोलेंगे तो आप उन पर विश्वास करेंगे|
८. लड़का और लड़की दोनों के शरीर के अंगों की जानकारी दें| बढ़ते उम्र के साथ हो रहे शरीर में बदलाव की भी जानकारी दे| बेहतर यही है कि लड़का हो या लड़की उसे दोनों के बारे में बताएं|
९. किसी के डराने, धमकाने या पुचकारने के कब और क्या मतलब हो सकते हैं ये आप बेहतर समझते हैं तो आप ही अपने बच्चों को बेहतर बता सकते हैं|
१०.स्कूल या खेल के मैदान के किसी भाग में बच्चे अकेले ना जाए| विषेशकर बाथरूम में|
११. पड़ोसियों और रिश्तेदारों पर भी बराबर नज़र टिकाये रखें| ऐसा करते वक्त ये ना सोचे कि आप उन पर शक कर रहें या आप अपने ही रिश्तेदार या करीबी पर भरोसा नहीं करके आप अपराध कर रहे हैं| आप बस अपने बच्चों के लिए एहतियात बरत रहे हैं|
१२. यौन अपराध के शिकार सिर्फ बच्चियां नहीं होती| बच्चे भी होते हैं| इसलिए उन्हें भी तैयार करें और नज़र रखें|
१३. बच्चों को बताये कि कोई ऐसा सीक्रेट नहीं होता जो माँ बाप को बताया नहीं जाता| कोई ऐसा खेल नहीं होता जिसमें प्राइवेट पार्ट्स के साथ खेला जाए| कई बार खेल और सीक्रेट के नाम पर दोषी के सालों महीनों तक शोषण करता रह जाता है|
रिश्ते शर्मसार हो रहे हैं| इनकी गरिमा तभी बचेगी जब आप स्त्री और बच्चों की गरिमा तथा बातों को महत्व देंगे| जब तक नहीं देंगे तब तक यही होगा और तीबारा माफ़ कीजियेगा - ये तो अभी शुरुआत है| नहीं सुधरे, सोच-विचार नहीं बदले तो मनुष्य बहुत जल्दी सामाजिक प्राणी होगा|
स्वाति

Monday, 19 June 2017

सोच की नींव

हमारा देश गांवों का देश है | हमें अपने गांव की सादगी वाली संस्कृति पर गर्व भी है | मगर गांव है तो संस्कार पक्के ही बनेंगे इस मिथक से बाहर आइये | शादी- ब्याह के समय जो गांवों में नाच कराया जाता है. वो किसी भी दृष्टिकोण से सांस्कृतिक कार्यक्रम तो नहीं ही होता है |  आप चाहे उसे मनोरंजन का साधन मानें या और कुछ | मगर ये आपकी मानसिकता गढ़ता है और आपके बच्चों का व्यक्तित्व | अश्लील गाने और उनपर अश्लीलता की हदें पार करता नाच | लगभग नंगा नाच ! ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं है | आप झांकिए कि इस तस्वीर में आपके बच्चे की मानसिकता की नींव है | गौर से तस्वीर देखिये जो कि एक नाच के वीडियो का हिस्सा है और आस-पास के बच्चों को देखिये|  बच्चों की प्रतिक्रियाएं देखिए और सोचिये  ये क्या परोसा गया है उनके सामने ? तस्वीर के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ | मगर मजबूर हूँ दिखाने को |

 बलात्कार, छेड़-छाड़, यौन हिंसाएं के नये तरीकें समाज का आइना बनती जा रही हैं | हम अक्सर कानून और प्रशासन को दोष देकर बच जाते हैं |  कभी अपने गिरेबान में झाँक कर देखने की कोशिश ही नहीं करते | आँखें मूंद  लेते हैं | क्योंकि हमारे सामाजिक परिभाषा के अनुसार ना तो कभी परवरिश गलत हो सकती है और ना अपने बलात्कार करते हैं! परवरिश गलत होने का बिलकुल ये अर्थ नहीं कि माँ बाप गलत सिखाते हैं|  बल्कि ये अर्थ कि माँ बाप समझ ही नहीं पाते कि कौन सी घटना बच्चों के मन में क्या बसा रही और उन्हें क्या बना रही | १०-११ साल का लड़का क्यों स्कुल में सीढ़ियों के नीचे खड़ा रहता है कि कब लड़की ऊपर से आये और वो देख पाये कि स्कर्ट के नीचे क्या है? चुन्नी के नीचे सूखते बहन के अंतर् वस्त्रों को देख जब खिखियता है और कभी बहन उसे सूखाते समय ढकना भूल जाए तो ढक कर सुखाने की हिदायते देते वक्त भी माँ बाप नज़र अंदाज ही तो करते हैं न | तिस पर माँ- दादी की नसीहतें - ‘’ठीक ही तो कह रहा लल्ला ! तुमसे समझदार है|’

जीवन का हर दिन अखबार जैसा होता है | अच्छी और बुरी ख़बरों से भरा हुआ | अच्छे और सच्चे  पलों को हम कटिंग करके अपने पास सम्हाल कर रख लेते हैं और  गलत और बुरी ख़बरों से नज़रें चुरा लेते हैं | मगर ये गलत घटनाएं कभी-कभी दिमाग के कोने में जड़ जमा छिप कर बैठ जाती हैं और डोरमेंट रूप में रहती हैं | जैसे ही इनके मन मुताबिक अवसर आता है ये गलत विचार फल-फूल कर बड़ी हो जाती हैं और भयावह शक्ल अख्तियार करती हैं|

बच्चे सिर्फ टीवी देखकर नहीं बिगड़ते ना ही सिर्फ  पश्चिमी सभ्यता का कोढ़ लग रहा समाज में | कमियां हममें भी हैं | मानिये और दूर कीजिये | सच और अच्छाई की जीत तभी संभव है जब किसी भी परिस्तिथि में हम गलत के आगे ना झुकने के लिए दृढ संकल्पित हैं |स्वयं की गलतियां समझें, स्वीकारें और दूर करें | खिखिया कर टालना आसान है | बलात्कारियों के बीच रहना असंभव !

नोट - इस पोस्ट का अर्थ माँ बाप पर ऊँगली उठाना नहीं है | जड़ें खोदना है |


स्वाति

Wednesday, 29 March 2017

काश कोई ऐसा साबुन होता !



काश कोई ऐसा साबुन होता
जो धो पाता मेरे रूह पर पड़े धूल को!
रूह, जो गन्दी हुई थी पहली बार
जब तुमने कहा था; लड़की हो, धीरे बोलो
जिस उम्र में रंगने थे सपने
तुमने रंग दी मेरी तकदीर
पढ़ाने के बदले सीखा दिया चुप्पी का पाठ
रूह की मैल जम कर काई हो गई
जब शादी के अगले दिन सास ने तौल दिया
गहनों को, मायके की लाज पर
और रात रौंद दिया पति ने सफ़ेद चादर पर
बेटी कोख़ में जो आई
तो पूरी तरह धूसर हुई रूह
तीन को मारने के बाद।
आज ढूंढ़ रही साबुन
जो चमका दे मेरी रूह को
तुम्हारे हिसाब से
सपनों को रौंद कर!
सौ तौले सोने में मोल दूँ मायके की लाज़!
पहली रात में गिरे दो बूंद खून के जो
उठा दे मेरा मान!
जब भी पेट से होऊं
लड़का ही बोउं, लड़का ही कान्टु!
दे देना साबुन जो मिले तुम्हे तो
इस बदरंग रूह का बोझ
अब मुझ पर भी भारी हो रहा!
स्वाति वल्लभा राज

Saturday, 25 February 2017

यौन शिक्षा :साइट्स से या पाठ्यक्रम से ? प्रकाशित लेख

 भारत में यौन  शिक्षा के बारे में सोचना टेढ़ी खीर ही लगती है ।  भारत जैसे विकास शील देश के अलावा अगर  ब्रिटेन जैसे विकसित  देश की बात  करें तो वहां  भी स्तिथि संतोष प्रद नहीं है । बीबीसी में कुछ दिन पहले छपे लेख में इस चिंता को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है । जानकारों के अनुसार ‘’ सेक्स की पढ़ाई ना होने से पैदा हुई स्थिति टाइम बम जैसी है जिसकी टिक टिक सुनाई दे रही है’’। ये स्तिथि ब्रिटेन में तब है जब वहां अधिकांश स्कूलों में यौन शिक्षा अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाती है ।

देश में बढ़ते यौन अपराधों के आंकड़ें साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं । कई संस्थाओं और समाजशास्त्रियों द्वारा यौन और प्रजनन शिक्षा के महत्व पर जोर दिया जा रहा है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसके जरुरत को समझते हुए सराहनीय कदम उठाया है । यौन और प्रजनन शिक्षा पर एक मैनुअल बनाया है जिसे १ लाख से ज्यादा शिक्षकों में बांटा गया है । ‘’साथिया ‘’ नाम से ये शिक्षक देश के किशोरों में कामुकता के रूपों, यौन व्यवहारों, लिंग आधारित व्यवहार, और प्रजनन स्वास्थ्य के मुद्दों पर शिक्षित  करेंगे । इसमें आपसी  सहमति और यौन संबंधों में सम्मान के महत्व की विवेचना है । साथ ही विपरीत लिंगों के प्रति उचित व्यवहार का उल्लेख भी है ।

स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्रा द्वारा संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से तैयार यह  रूढ़िवादी सोच से आगे बढ़कर उठाया गया स्वागत योग्य कदम है ।

उदाहरण के लिए, मैनुअल के अनुसार  "एक लड़का अपनी भावनाओं को बाहर निकालने के लिए रो सकता है । वह मृदुभाषी या शर्मीला भी हो सकता है । अशिष्टता  और असंवेदनशीलता मर्दानगी की निशानी नहीं है। अगर लड़कों को कहना बनाना पसंद है या फैशन करना  तो इसका ये कत्तई अर्थ नहीं कि वह मर्द नहीं है । ठीक वैसे ही जैसे अगर लड़कियों को बाइक चलाना या लड़कों के साथ खेलना पसंद है तो इसका यह अर्थ नहीं कि उसके  चरित्र को कटघरे में रखा जाए ‘’  

एक तरफ यह मैनुअल लिंग व्यवहारों को दुरुस्त और संयमित  करने की बात करता है और दूसरी ओर यह यौन गतिविधि और लिंग संवेदीकरण के प्रति जागरूकता लाता है । प्रदेशों में विद्यालय स्तर पर यौन शिक्षा को लागू करने पर चर्चा ज़ारी है ।
आश्चर्यजनक रूप से यह मैनुअल हस्तमैथुन (जो भारतीय परिवेश में निंदनीय  है)  को वांछनीय सुरक्षित सेक्स का विकल्प मानती है । इतना ही नहीं इसमें  लड़कियों और लड़कों के लिए गर्भनिरोधक के विकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ -साथ यौन संचारित रोगों के कारण और रोकथाम के उपायों की भी चर्चा है ।


सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि यौन शिक्षा का अर्थ क्या है और यह जरुरी क्यों है ? यौन शिक्षा ,मानव यौन 

शरीर संरचना विज्ञान,   यौन गतिविधि, प्रजनन स्वास्थ्य, प्रजनन अधिकार, यौन संयम और गर्भनिरोध सहित अन्य 

यौन व्यवहार सम्बंधित ज्ञान है । भारत  ‘कामसूत्रजैसे अद्वितीय कामशास्त्र की धरती है । मिथकों और झूठे लाज के

 परतों से बाहर निकल कर इसकी महत्ता समझने का समय आ गया है ।  यौन संक्रमण के बढ़ते मामलें वाकई में एक

सोचनीय बिंदु है । बलात्कार , छेड़-छाड़ के अलावा यौन जरूरतों के लिए मानव तस्करी तक के केंद्र में कहीं न कहीं यौन

 शिक्षा का अभाव है । आज के नौजवानों का वेश्यालयों के प्रति झुकता लगाव आपराधिक ही नहीं अपितु विकृत

 भावनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ा रहा है ।  बढ़ते उम्र के साथ आए शारीरिक बदलाव को किशोरों को सही ढंग से समझाना

 बहुत जरुरी है । ये बदलाव कौतुहल पैदा करते हैं और विपरीत लिंगों के प्रति कई प्रश्न भी । जननांगों  की सफाई बहुत आम शिक्षा है । किशोर और युवा पीढ़ी को यह एहसास दिलाना बहुत जरुरी है कि यौन  व्यवहार में अगर लड़की असहज है और इनकार करती है तो इसका मतलब ना ही है । जबरदस्ती करना  पौरुषता नहीं है । यौन इच्छाओं में नियंत्रण और संयम की शिक्षा सबसे जरुरी है ।

रितेश देशमुख और उतुंग ठाकुर के संयुक्त निर्माण में बनी  फिल्मबालक पालकयौन शिक्षा पर आधारित है ।

अभिवावकों  को यह  समझना बहुत आवश्यक है कि उनके बच्चे यौन व्यवहार  पोर्न साइट्स, अश्लील किताबों  से सीख

 रहे हैं या उचित पाठ्यपुस्तक से ,शिक्षकों के माध्यम से सीख रहे हैं । निःसंदेह यह पाठ्यक्रम किशोरों में बढ़ते गलत

 यौनाचारों  को काम करने में सहयोगी होगा और लिंग भेद तथा यौन अपराधों से परे एक स्वस्थ समाज की नींव रखेगा ।

स्वाति

Wednesday, 12 October 2016

कोख में देवी की बलि !

      

आधुनिकता और पाश्चात्य सभ्यता के अंधाधुंध आपा -धापी में आज भी कई भारतीय पर्व और रीती-रिवाज़ हैं जो हमें अपने मूल और संस्कृति से  जोड़ें हुए हैं। फ़िलहाल नवरात्रि की पूजा प्रारम्भ है और हर तरफ भक्ति की धूनी रमी है । गरबा , डांडिया , जगराता , भजन -कीर्तन में सब डूबे हैं । देवी के नौवों रूप की पूजा - अर्चना हो रही है । सोशल मिडिया पर भी शक्ति की उपासना में सन्देश , चित्र , मन्त्र खूब आदान - प्रदान हो रहे हैं ।
व्रत - उपासना से सब माता रानी को प्रसन्न करने में लगे हैं ।

व्यस्तता और मानसिक रेस के आज के  इस माहौल में ये व्रत नयी ऊर्जा भी देते हैं और शांति भी । हमें अपनी सभ्यता से जुड़ाव का अनुभव होता है । परंतु क्या हमने  सही मायनों में देवी की पूजा का अर्थ समझ लिया  है ? कहीं ऐसा तो नहीं कि सभ्यता -संस्कृति को हमने सिर्फ पर्व और प्रतीकों के रूप में अपनाया है और इसके वास्तविक गूढ़ अर्थ और मायनों से अभी भी कोसों दूर हैं हम ।

नवरात्रि में देवी के विभिन्न  सौम्य और रौद्र रूपों की नौ दिन पूजा करते हुए हम नवे दिन कंजक खिलाएंगे । ये बच्चियाँ नव दुर्गा रूप मानी जाती हैं । हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धा पूर्वक इनकी पूजा - आराधना की जाएगी , पैर धोये जाएंगे और इनके कृपा और आशीर्वाद की कामना की जाएगी ।

क्या ऐसा करने मात्र से हमने सही अर्थों में साधना कर ली ? बच्चियों के लिए ऐसी श्रद्धा हमें नवरात्रो में ही क्यों सूझती है ? जिस बच्ची को कोख में अजन्मे ही मार डालने में हम थोड़ी भी हिचकिचाहट महसूस नहीं करते हैं क्या वो बच्ची देवी का स्वरुप नहीं होती ?  हम में से ऐसे कई लोग होंगे जो कोख में बच्चियों को मार देते हैं और फिर वही लोग दुर्गा - पूजा में शक्ति की उपासना भी करते हैं । कंजक खिलाकर पूजा का असली फल प्राप्त करने के लिए बच्चियाँ चाहिए तो जरूर बशर्ते वो दूसरे की हों ! देवी का रूप अपने घर में अपने , बहू  या बेटी की कोख से नहीं चाहिए ।

हर साल भ्रूण - हत्या की बढ़ती वारदातें और स्त्री - पुरुष का बिगड़ता लिंगानुपात क्या किसी भयावह स्तिथि की ओर संकेत नहीं कर रहा है ? हम तो कोख में देवी की ही बलि दे देते हैं और हमें डर भी नहीं लगता !
भयावहता एक दूसरा स्वरूप भी है । जब इन छोटी - मासूम बच्चियों का बलात्कार किया जाता है क्या तब वो देवी का स्वरुप नहीं होती हैं ? विकृत मानसिकता के धनी इन बलात्कारियों के लिए ७ दिन की बच्ची के लिए भी वहशीपना भर हुआ है ।  


कृत्य और सोच में यह विरोधाभास सोचनीय है । हमें आत्म - मंथन की जरुरत है । अगर वाकई हमें अपने जीवन में दुर्गा सप्तशती के मन्त्रों की सकारात्मक ऊर्जा भरनी है तो हमें अपने विचारों में बदलाव लाना होगा ।  पूरे ३६५ दिन हमें बच्चियों को आदर और सम्मान देना होगा । उनसे पैदा होने का हक़ हम नहीं छीन सकते ।

जब हम दिल से बच्चियों को अपनाएंगे और जन्म लेने का , खुल कर जीने का सामान अधिकार देंगे , उसी दिन हम वाकई सही मायनों में शक्ति के उपासक होंगे । वरना कितने भी व्रत - उपवास कर लें , हवन कुंड में कितनी भी आहुतियाँ दे दें , भगवती कभी प्रसन्न नहीं होने वाली हैं ।