सांस तो है चल रही,
पर महसूस कुछ ना हो रहा,
जिंदा हूँ या मृत हुई
एहसास ना कुछ हो रहा|
शब्द औ भावनाएं गुम सी
जड़,निर्मूल खुद को पा रही,
अस्तित्व तो स्थावर हुई,
पर स्वयं जंगम हुई जा रही|
सोचा खुद को मिट्टी का लोंदा
पर निकली मैं पक्का घड़ा,
कैसे बदलूं परिपक्वता ये
पाऊं कैसे स्वीकृत रूप बड़ा|
बिखरे,लूटे सम्मान की
समाधी एक बना डालूँ,
या चंद कतरों के वास्ते
नीलामी उनकी कर डालूँ |
कालजयी,इस काल को तुम
मौन सहमति दे रहे,
क्या करूँ,हे ईश!अब मैं
जो तुम भी निष्ठुर हो रहे|
स्वाति वल्लभा राज
कालजयी,इस काल को तुम
ReplyDeleteमौन सहमति दे रहे,
क्या करूँ,हे ईश!अब मैं
जो तुम भी निष्ठुर हो रहे|
पता नही वो क्या चाहता है………मनोभावो का सुन्दर चित्रण
सोचा खुद को मिट्टी का लोंदा
ReplyDeleteपर निकली मैं पक्का घड़ा,
कैसे बदलूं परिपक्वता ये
पाऊं कैसे स्वीकृत रूप बड़ा .... अद्भुत सोच