भगवान जी ! मेरे पापाजी को जल्दी से ठीक कर दो | वो जल्दी से घर आ जाये | आप सभी प्रार्थना करें की वो जल्दी से ठीक हो कर घर आ जाएँ |
ईक्षा, ईहा, डाह, लिप्सा,
क्या ये नरक के द्वार हैं?
अनुभूतियों अनुभवों के
उठते सैकड़ों ज्वार हैं|
नाच रही है सोच मेरी,
अनगिनत धुरियों के इर्द-गिर्द,
पर क्या करूँ जो समझ है
एक ही पिंड को सुपुर्द|
देखती हूँ जीवन को रोज
दो-दो हाथ करते परम शाश्वत सत्य से,
सच है तो कटु होगा ही,
निः-शब्द हूँ अपेक्षित, असमय इस कृत्य से|
हे ईश! अवगत हूँ मैं
तेरे सृष्टि की नियमावली से,
पर एक विनम्र विनती है
दर्द-प्रार्थना मिश्रित अरावली से|
दूर रख इस सत्य से अभी
कुछ बीस-तीस साल मुझे,
जीना,अधिकार उन आँखों का है
जिसने सींचा हर काल मुझे|
पी ले वह जीवन भी
वास्तविक जीवन का रस
सच-झूठ के पेशों-पश से परे,
सपनों के हकीक़त का यश|
ॐ साईं राम
स्वाति वल्लभा राज
ईक्षा, ईहा, डाह, लिप्सा,
क्या ये नरक के द्वार हैं?
अनुभूतियों अनुभवों के
उठते सैकड़ों ज्वार हैं|
नाच रही है सोच मेरी,
अनगिनत धुरियों के इर्द-गिर्द,
पर क्या करूँ जो समझ है
एक ही पिंड को सुपुर्द|
देखती हूँ जीवन को रोज
दो-दो हाथ करते परम शाश्वत सत्य से,
सच है तो कटु होगा ही,
निः-शब्द हूँ अपेक्षित, असमय इस कृत्य से|
हे ईश! अवगत हूँ मैं
तेरे सृष्टि की नियमावली से,
पर एक विनम्र विनती है
दर्द-प्रार्थना मिश्रित अरावली से|
दूर रख इस सत्य से अभी
कुछ बीस-तीस साल मुझे,
जीना,अधिकार उन आँखों का है
जिसने सींचा हर काल मुझे|
पी ले वह जीवन भी
वास्तविक जीवन का रस
सच-झूठ के पेशों-पश से परे,
सपनों के हकीक़त का यश|
ॐ साईं राम
स्वाति वल्लभा राज
साई प्रार्थना सुनते हैं - अवश्य सुनेंगे
ReplyDeleteअंकल जी शीघ्र ठीक हो जाएंगे।
ReplyDeleteआप निश्चिंत रहें।
सादर
साई सब ठीक कर देंगे....चिंता मत करो......बस साई पर भरोसा रखो।
ReplyDeleteaapke papa bahut jald theek ho jayenge...my prayers for him...
ReplyDeleteमिश्री की डली ज़िंदगी हो चली