Tuesday 24 September 2013

उफ़ जिंदगी,हाय जिंदगी

गुमराह, तो कभी राह्परस्त है जिंदगी
गुलाम, तो कभी आजाद है जिंदगी,
चिल्लरों की फुहारों में ही सुकून तो कभी
दौलत की बारिश में,बेकरार जिंदगी ।
दाल-रोटी में खुश तो कभी
छप्पन भोग में तबाह जिंदगी ,
आह कभी तो वाह  जिंदगी
उफ़ जिंदगी,हाय जिंदगी |
स्वाति वल्लभा राज
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

4 comments:

  1. जीवन के विरोधाभास को व्यक्त करती एक सुन्दर रचना |

    ReplyDelete
  2. सही कहा आपने ।

    सादर

    ReplyDelete
  3. आह कभी तो वाह जिंदगी....sateek

    ReplyDelete
  4. सुन्दर अभिव्यक्ति .खुबसूरत रचना
    कभी यहाँ भी पधारें।
    सादर मदन
    http://saxenamadanmohan1969.blogspot.in/
    http://saxenamadanmohan.blogspot.in/

    ReplyDelete